आईटीआई में चौथे चरण के प्रवेश शुरू, 22 तक होंगे फार्म जमा
जिले के आईटीआई कॉलेजों में रिक्त सीटों पर छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकरण कराने वाले छात्रों के पास 22 सितंबर तक अपने फार्म जमा कराने का मौका है। कॉलेज 25 सितंबर तक मेरिट के आधार पर...
जिले के आईटीआई कॉलेजों में रिक्त सीटों पर छात्रों की प्रवेश प्रकि्रया शुरू हो गई है। पंजीकरण कराने वाले छात्रों के पास 22 सितंबर तक अपने फार्म जमा कराने का कॉलेजों में मौका है, इसके बाद कॉलेज मेरिट तैयार 25 सितंबर तक छात्रों के प्रवेश करेंगे। अंतिम तिथि के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा। कॉलेजों में अभी एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं। प्रवेश प्रकि्रया अब पूरी तरह से अंतिम चरण में चल रही है। जिले के आईटीआई कॉलेजों में छात्रों की प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रकि्रया चल रही है। 36 आईटीआई कॉलेज जिले में हैं और इनमें साढ़े हजार से अधिक सीटें विभिन्न ट्रेडों की हैं। सहकारी नगर स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज नोडल प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि कॉलेजों में तीन चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब रिक्त सीटों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और सभी आईटीआई कॉलेजों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी संबंधित आईटीआई में जाकर प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों में जो रिक्ट सीटें होंगी अभ्यर्थी को उपलब्ध ट्रेड की सीट पर मिलेगा। अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन के माध्यम से भी इस सूची को देख सकते हैं। छात्र वेबसाइट से अपना ऑफर लेटर निकालकर उसे 22 सितंबर की शाम चार बजे तक जमा करा सकते हैं इसके बाद रिक्त सीटों में मेरिट बनाकर छात्रों के प्रवेश किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों के पास प्रवेश का यह अंतिम मौका है। अंतिम तिथि के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा, यदि वहां से तिथि बढ़ती है तो प्रवेश किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।