Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsADG DK Thakur Directs Meerut Police to Intensify Arrests of Wanted Criminals and Inaugurates New Indoor Gym

वांछित-वारंटी और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी करें : एडीजी

Bulandsehar News - मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने जिला पुलिस को वांछित-वारंटी बदमाशों की गिरफ्तारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। एडीजी ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 25 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने जिला पुलिस को वांछित-वारंटी और इनामी बदमाशों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। एडीजी ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित इनडोर जिम का उद्घाटन भी किया। मंगलवार को मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां एसएसपी श्लोक कुमार के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें एडीजी ने कहा कि जो विवेचना लंबे से प्रचलित हैं, उनका भी जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। जनपद में पुलिस की छवि और व्यवहार कुशल बनाए रखने के लिए काम करें। आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से मिली शिकायतों का निस्तारण भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। थाना कार्यालय और पेशी कार्यालय के अभिलेखों को पूरा करें। महिला अपराध संबंधी अभियोजन प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि लेकर दोषियों को सजा दिलवाएं। एडीजी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम करने पर भी जोर दिया। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान की भी समीक्षा की गई। इसके बाद एडीजी ने डीआईजी मेरठ रेंज कलानि​धि नैथानी और एसएसपी की उपस्थिति में पुलिस लाइन में नवनिर्मित इनडोर जिम का उद्घाटन किया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में बड़े खाने का आयोजन किया गया। बड़े खाने के आयोजन में सभी अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को भोजन परोसा। बड़े खाने के आयोजन पर डीएम सीपी सिंह, एडीएम प्रशांत कुमार व सीडीओ कुल्दीप मीणा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें