Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsADG D K Thakur Inspects Quality Resolution of Complaints in Meerut Zone

आईजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापरक हो निस्तारण: एडीजी

Bulandsehar News - मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 24 Nov 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने आईजीआरएस समेत अन्य शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि हर घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। शुक्रवार रात को मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर बुलंदशहर पहुंचे। यहां पुलिस लाइन में एसएसपी के साथ मिलकर अन्य पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया। एडीजी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण किया जाए, ताकि पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके। हिस्ट्रीशीटर, इनामी और टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिला बदर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार कुशल रहे, इसका ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भय व्याप्त न हो। आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। अभियोजन कार्यों को लेकर निर्देशित किया कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाए, ताकि अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो। बैठक में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, एएसपी ऋजुल समेत अन्य सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें