सीएनजी स्टेशनों की चौथे दिन भी हड़ताल जारी
Bulandsehar News - अडानी टोटल गैस डीलर एसोसिएशन की सीएनजी पंपों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगे न पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। खुर्जा क्षेत्र में वाहन चालकों को परेशानी का...
अडानी टोटल गैस डीलर एसोसिएशन की ओर से सीएनजी पंपों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उधर, खुर्जा क्षेत्र में सीएनजी पंप की हड़ताल से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड संगठन के पदाधिकारियों की खुर्जा क्षेत्र में आरएस फिलिंग स्टेशन पर बैठक हुई। बैठक में प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि प्रबंध तंत्र सीएनजी पंप डीलरों का उत्पीड़न कर रही है। मनमाने ढंग से सीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं जबकि डीलरों का कमीशन न के बराबर है। कई बार शिकायत के बाद भी अडानी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कमीशन बढ़ाने, बिल भुगतान, कर्मचारियों की ड्रेस आदि मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा। हड़ताल जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।