Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAakash Educational Services Launches Hindi YouTube Channel for NEET-JEE Preparation

नीट-जेइई के उम्मीदवार यूट्यूब से करेंगे तैयारी, यूट्यूब चैनल लांच

Bulandsehar News - आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने कक्षा 8 से 12 के छात्रों के लिए एक हिंदी यूट्यूब चैनल शुरू किया है। यह चैनल नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हिंदी भाषी छात्रों को मदद करेगा। कंपनी के एमडी दीपक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

नीट-जेइई की तैयारी सेवाओं में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए एक समर्पित हिंदी यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जो विशेष रूप से नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेगा। एईएसएल के एमडी एवं सीईओ दीपक मेहरोत्रा का कहना है कि भाषा कभी भी सीखने में बाधा नहीं बननी चाहिए। हिंदी यूट्यूब चैनल के लांच के साथ हिंदी भाषी छात्रों को मुख्य विषयों की बेहतर समझ विकसित करने के लिए एक सुलभ और प्रभावी मंच प्रदान करेगा। इस नए संसाधन का उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वास के साथ नीट और जेईई जैसी कठिन राष्ट्रीय परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यशपाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें