खेड़ा के जंगल मे निकला 8 फुट का अजगर

क्षेत्र के गांव खेड़ा में नहर के किनारे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 17 Jan 2021 06:40 PM
share Share

पहासू। संवाददाता

क्षेत्र के गांव खेड़ा में नहर के किनारे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए ले गई।

रविवार को क्षेत्र के गांव खेड़ा में नहर के किनारे घूम रहे अजगर को देख कर लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके चलते गांव के कुछ युवाओं ने अजगर को पकड़ने की कोशिश की। वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों की मानें तो खेत में एक और अजगर देखा गया है। जिसकी तलाश में वन विभाग की टीम खेतों में छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया है। जिसे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। वहीं, खेत में अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें