क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 250 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
Bulandsehar News - कीड़ा क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार और रिफाहे आम इंटर कालेज के खेल प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एसएमजेईसी इंटर कालेज में 74वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 20 स्कूलों के 250...
कीड़ा क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार और रिफाहे आम इंटर कालेज के खेल प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एसएमजेईसी इंटर कालेज में 74वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अनीता भारद्वाज और रिफाहेआम के प्रधानाचार्य डा. हुमायूं मसूद ने हरी झंडी दिखाते हुए किया। प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 250 छात्रों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिताओं में दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, हेमर थ्रो आदि रहे। जिसमें करीब 100 छात्र विजेता रहे। जिनका चयन जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता डीएन इंटर कालेज गुलावठी में आगामी आठ अक्टूबर से शुरू होंगी। इसमें अजय कुमार, संजय कुमार सिंह, नरेशपाल तोमर, वीरेंद्र पूनिया, अनवार, रतनपाल, मुकेश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।