Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News73rd Regional Athletics Competition Kicks Off at Kuber Inter College

डिबाई में क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज

Bulandsehar News - स्थानीय कुबेर इंटर कॉलेज में 73वीं शरदकालीन क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंघल ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया। प्रतियोगिता में 15 से अधिक विद्यालयों की टीमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Sep 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय कुबेर इंटर कॉलेज में 73 वीं शरद कालीन क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने दीप प्रज्वलन करने के बाद खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार से किसी भी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिये। प्रतियोगिता में क्षेत्र के तलवार, दानपुर, भीमपुर, धरमपुर, नरौरा, रामघाट सहित डेढ़ दर्जन विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर दमखम दिखाया। सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बहलोलपुर के छात्र गिरीश कुमार ने प्रथम स्थान जबकि कुबेर इंटर कॉलेज के छात्र राकेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में चतरा रूबी पहले तथा कुबेर इंटर कॉलेज की रजिया दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर की सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में कुबेर इंटर कॉलेज की छात्रा त्रिवेणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बालिका में कुबेर की छात्रा रूबी ने बाजी मारी।

लम्बी कूद सीनियर बालिका। वर्ग में बहलोलपुर की छात्रा गौरी ने प्रथम स्थान पाया। गोला फेंक जूनियर वर्ग में कुबेर की छात्रा रजनी प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रबंधक सुभाषचंद्र सिंह, प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रभारी माया यादव, मनोज शर्मा, प्रवीन राघव, प्रमोद कुमार, कमलेश, देशराज, अजय गुप्ता, सुरेश चंद सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें