Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News68th State School Karate Competition Kicks Off in Jahangirabad with 435 Participants

जहांगीराबाद में प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ

Bulandsehar News - जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 68वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम प्रशांत कुमार ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जिसमें 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 19 Nov 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को 68वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार ने किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में 14 मंडलों के करीब 435 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने प्रतियोगिता में आए सभी मंडलों के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच आदि का भव्य स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों के माध्यम से विद्यार्थी अनुशासित होते हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी मंडलों से आए टीम मैनेजर टीम कोच का परिचय लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार और सह विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने कराटे ड्रेस पहनकर डेमो प्रदर्शित किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव अजय तिवारी, दुर्ग विजय सिंह, अरविंद पाठक, संजय धनकर, माया यादव, जितेंद्र कुमार, इकरा, नेहा राठी, पूनम चौधरी, दिनेश कुमार, नरेंद्र गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें