Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News36th Regional Handball and Shooting Competition Showcases Talent in Anupshahr

हैंडबॉल प्रतियोगिता में चमकी बुलंदशहर, एटा, मथुरा की टीमें

Bulandsehar News - नगर के छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर में 36वीं क्षेत्रीय हैंडबॉल और शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर-19 में छत्रपति ने एटा को 15-6 से हराया। अंडर-14 में वृंदावन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 25 Sep 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

नगर के अनूपशहर रोड स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रही 36 वीं क्षेत्रीय हैंडबॉल व शूटिंग प्रतियोगिता में बुधवार को कई जनपदों की टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। अंडर पुरुष-19 में छत्रपति की टीम ने एटा को 15-6 से हराया। इसके अलावा अन्य टीमों भी आपस में भिड़ीं। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायाण बेरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने बताया कि हैंडबॉल अंडर-19 पुरुष वर्ग में छत्रपति शिवाजी बुलंदशहर की टीम ने एटा की टीम को 15-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एटा की टीम द्वितीय स्थान पर तथा मथुरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर 14 बालक वर्ग में वृंदावन की टीम प्रथम स्थान पर रही। मथुरा की टीम दूसरे स्थान पर रही। दस मीटर एयर राइफल गन व पिस्टल शूटिंग की प्रतियोगिता में मेरठ ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें