Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News26th Conference of State Autonomous Governance Employees Council Discusses Old Pension Restoration and Workers Issues

कर्मचारी सम्मेलन में मांगों को लेकर तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

Bulandsehar News - कर्मचारी सम्मेलन में मांगों को लेकर तैयार की आंदोलन की रूपरेखाकर्मचारी सम्मेलन में मांगों को लेकर तैयार की आंदोलन की रूपरेखाकर्मचारी सम्मेलन में मांगो

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 7 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारी सम्मेलन में मांगों को लेकर तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

नगर पालिका के सभागार में सोमवार को राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद के 26वें सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से सरकार तक पहुंचाने को लेकर भी चर्चा हुई। नपा सभागार में सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल ने किया। सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के निकाय कर्मियों की आर्थिक मांगों के संबंध में 15 सूत्रीय मांगपत्र पर सरकार एवं शासन से स्वीकृति के लिए आंदोलन की भूमिका तैयार की गई। पुरानी पेंशन लागू करने, 80 वर्ष की आयु के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारी की मूल पेंशन में राज्य कर्मचारियों के समान अतिरिक्त धनराशि का भुगतान किए जाने आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा माह अक्तूबर में महासंघ द्वारा प्रदेश स्तर पर लखनऊ में 15 सूत्रीय मांग पत्र पर धरना दिए जाने तथा 1 मई 2025 को पुरानी पेंशन पुन: लागू करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित कर्मचारी महारैली में भाग लेने के संबंध में स्थानीय कर्मचारी संघों एवं प्रांतीय कार्यकारिणी में संशोधन आदि के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम का समापन अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष कुशलपाल सिंह, राजेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र पाल सिंह अलीगढ़, शिव शंकर वर्मा गोसाई गंज, वीरेन्द्र दयाल शिकोहाबाद, महामंत्री राजीव यादव इटावा, आनंद शुक्ला, कृष्ण कुमार गुप्ता हापुड़, अमित कुमार जट्टारी, मोहम्मद सलीम कासगंज, सुनील टेगौर टूंडला, लक्ष्मण सिंह सहित फतेहाबाद, सांखनी, अयोध्या, बांदा, लखनऊ, देवरिया, महोबा, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानों से भी पदाधिकारियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें