2.40 लाख बच्चों को भरण पोषण भत्ते का इंतजार
परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित होने के बाद 2.40 लाख से अधिक छात्रों को फिर से मिड डे मील भरण पोषण भत्ते का इंतजार है। शासन ने पूर्व में 22 करोड़...
बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित होने के बाद 2.40 लाख से अधिक छात्रों को फिर से मिड डे मील भरण पोषण भत्ते का इंतजार है। शासन ने पूर्व में 22 करोड़ रुपये का भरण पोषण भत्ते का बजट बच्चों के खातों में भेजा था। मगर अब फिर से स्कूलों में अवकाश घोषित हो गया है तो शासन स्तर से भत्ता देने के आदेश नहीं आए हैं। करीब डेढ़ माह तक अब फिर से स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों तक मिड डे मील पहुंचाने की विभाग के पास कोई व्यवस्था नही है।
पिछले वर्ष लॉक डाउन में जिले के सभी विद्यालय कई माह तक बंद रहे थे। ऐसे में बच्चों को मिड डे मील नहीं मिला सका था तो शासन ने सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल और एडेड स्कूलों के कक्षा आठ तक के छात्रों को मिड डे मील का भरण पोषण भत्ता दिया था। इसमें प्राथमिक स्तर को 685 तथा जूनियर स्तर में 923 रुपये छात्रों के खातों में भेजा गया था। विभाग के अनुसार 20 करोड़ रुपये का भरण पोषण भत्ता छात्रों को दे दिया है। मगर अब फिर से स्कूलों में अवकाश है तो छात्र-छात्राओं को भरण पोषण भत्ते का इंतजार है। मार्च माह से विद्यालय बंद चल रहे हैं और 18 मई तक का अवकाश होने की बात विभागीय अफसर कह रहे हैं। शासन स्तर से भी भरण पोषण भत्ते को लेकर कोई बजट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बच्चों को फिर से भत्ते की आस जगी है। बताया गया कि विभाग द्वारा सभी छात्रों का डाटा पूर्व में शासन के पास भेज दिया गया है। उम्मीद है कि शासन बच्चों के हित को लेकर जल्द ही इस पर निर्णय लेगा।
---
कोट ---
भरण पोषण भत्ते का बजट सभी 2.40 लाख से अधिक छात्रों के खातों में भेज दिया गया है। अब जो स्कूल बंद चल रहे हैं इसका भत्ता देने के कोई आदेश नहीं है। शासन से यदि आदेश आएंगे तो उसका हरहाल में पालन किया जाएगा।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।