याचिका खारिज होने के बाद रिलीव किए 181 शिक्षक

समायोजन पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद बीएसए ने जिले के181 शिक्षकों को रिलीव करना शुरू कर दिया है। शासन ने तत्काल शिक्षकों को रिलीव कर संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 23 March 2021 03:50 AM
share Share

बुलंदशहर। समायोजन पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद बीएसए ने जिले के181 शिक्षकों को रिलीव करना शुरू कर दिया है। शासन ने तत्काल शिक्षकों को रिलीव कर संबंधित स्कूलों में ज्वाईन कराने के बीएसए को निर्देश दे दिए हैं। सभी बीईओ द्वारा अब शिक्षकों को कार्य मुक्त करके उन्हें समायोजित स्कूलों में भेजा जा रहा हैं। ज्वाईन करने के बाद बीएसए को डीएम के पास रिपोर्ट भेजनी होगी। ज्वाईन न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन के आदेश पर पिछले वर्ष शिक्षकों का समायोजन हुआ था। इसमें छात्र संख्या के अनुपात को देखते हुए शासन के आदेश पर बीएसए ने शिक्षकों का समायोजन किया और फिर इन्हें उक्त स्कूलों में ज्वाईन करने के आदेश दिए थे। मगर शिक्षक इस समायोजन के खिलाफ कोर्ट चले गए और तभी से मामले में सुनवाई चल रही थी। हाल ही में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समायोजन को सही ठहराया है। कोर्ट के फैसले के बाद अब शासन ने समायोजित हुए 181 शिक्षकों को तत्काल समायोजित स्कूलों में ज्वाइन कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बीएसए ने सभी शिक्षकों को रिलीव करना शुरू कर दिया है। बीएसए ने आदेश जारी कर खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि सोमवार को शिक्षकों को संबंधित स्कूलों को समायोजित स्कूलों के लिए रिलीव कर दिया है। आदेश आने के बाद शिक्षक भी काफी परेशान दिख रहे हैं, बताया गया कि शिक्षक फिर से छात्र संख्या दिखाकर समायोजित स्कूलों में जाने के लिए तैयार नहीं हैं। बीएसए ने ज्वाइन कराने के बाद बीईओ से रिपोर्ट मांगी है।

----

कोट --

शासन से शिक्षकों को ज्वाइन कराने के आदेश आ गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। शिक्षक स्कूलों में जाकर ज्वाइन कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। खंड शिक्षा अधिकारी कार्य भार ग्रहण कराने के बाद मुझे रिपोर्ट सौंप दें।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें