Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News15 Crore Development Proposal for 9 Villages in Kakod by MLA Lakshmiraj Singh

यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत गांवों के विकास को 15 करोड़ के प्रस्ताव पास 

Bulandsehar News - यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत के विकास को 15 यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत के विकास को 15 यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 8 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
 यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत गांवों के विकास को 15 करोड़ के प्रस्ताव पास 

नगर पंचायत ककोड़ सभागार में सोमवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के साथ बैठक कर 2020 में क्षेत्र की सात ग्राम पंचायत के नौ गांवों के विकास के लिए 15 करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए। विधायक लक्ष्मी राज सिह ने बताया कि 2020 में सात ग्राम पंचायत से 11गांव झाझर, नंगला केसरी,वैलाना, गड़ाना, अमीरपुर बांगर,अलीपुरा, जैतपुर, चौकी, खव्वाजपुर, अजयनगर उर्फ भू जाफरपुर, धनपुरा जिला बुलंदशहर से ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा अधीगृहीत किये गये थे। विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री से बात कर यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के साथ बैठक कर की। यमुना विकास प्राधिकरण से पाँच करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं। वैलाना गांव में राजकीय हाई स्कूल, झाझर में रास्ते आदि विकास कार्य हो चुके हैं। अधिग्रहित गांवों पर सचिव की तैनाती की गई । बैठक में एक गांव से दूसरे गाव के लिंक मार्ग तथा शमशान गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुऐ है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर वीपी सिंह ने बताया कि गांवों के लिए धनराशि आवंटित हो चुकी है। टेंडर कराकर जल्द ही विकास कार्य कराया जाएगा‌। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल,मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, विकास धनौरा संजय प्रधान, डॉ. वन्दना अग्रवाल,ऋषि पाल सिंह, पीताम्बर प्रजापति, अरुण प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें