विद्युत उपकेंद्र के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों का नुकसान
Bulandsehar News - विद्युत उपकेंद्र के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों का नुकसानविद्युत उपकेंद्र के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों का...
अहमदगढ़ क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र अहमदगढ में स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर में अचानक फाल्ट होने से आग लग गई। जिसमें 46 कुंतल आयल और लाखों रुपए के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। ट्रांसफार्मर में आग लगने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गयी। विद्युत उपकेंद्र अहमदगढ़ में 10 एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर रखा है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे अचानक पावर ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट होने पर आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर पावर ट्रांसफार्मर को जलाकर राख कर दिया। आग की सूचना पर डिबाई से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । विद्युत उप केंद्र के जेई महेश चंद्र ने बताया कि 46 कुंतल आयल और करीब 70 लाख रुपए के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।