Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bsp will protest across the country against amit shah s statement on dr br ambedkar mayawati announced

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ देश भर में आंदोलन करेगी बसपा, मायावती ने किया ऐलान

  • पार्टी सु्प्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. भीम राव आंबेडकर अपना बयान वापस लेने और पश्‍चाताप करने की मांग की है। उन्‍होंने कहा क‍ि यह मांग पूरी न होने पर अब पार्टी ने 24 दिसम्‍बर को देशव्‍यापी आंदोलन करने का फैसला लिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर संसद में दिए गए बयान को लेकर अब बसपा की देश भर में आंदोलन की तैयारी है। पार्टी सु्प्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने गृह मंत्री से अपना बयान वापस लेने और पश्‍चाताप करने की मांग करते हुए कहा क‍ि यह मांग पूरी न होने पर अब पार्टी ने 24 दिसम्‍बर को देशव्‍यापी आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस दिन देश के सभी जिला मुख्‍यालयों पर पूर्णत: शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा ' देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं। उनका श्री अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुँचाता है।'

उन्‍होंने आगे लिखा- 'ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं। अम्बेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की माँग की है, जिसपर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है।'

24 दिसम्‍बर को देश व्‍यापी आंदोलन का ऐलान

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा, ' ऐसे में माँग न पूरी होने पर फिर पूरे देश में आवाज उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई। इसीलिए अब पार्टी ने अपनी इस माँग के समर्थन में 24 दिसम्बर 2024 को देशव्यापी आन्दोलन करने का फैसला लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

बसपा को बताया दलितों के लिए समर्पित

बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि दलित/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्म-सम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष और आरक्षण सहित उनको अनेकों कानूनी हक दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब के नहीं रहने पर उनके अनुयाइयों का हित व कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बीएसपी समर्पित है।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मायावती ने आगे लिखा, 'अतः कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियाँ अगर बाबा साहेब का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें। बाबा साहेब के कारण एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले उसी दिन उन्हें सात जन्मों का स्वर्ग भी मिल गया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें