Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brutal murder of a farmer in Meerut, the crime was committed by the criminals of a robbery gang

मेरठ में किसान की निर्मम हत्या, लूटने वाले गिरोह के बदमाशों ने की वारदात, गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा

मेरठ में किसान की निर्मम हत्या कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि ट्यूबवेल पर सामान लूटने वाले गिरोह के बदमाशों का कोविंद्र से आमना सामना हो गया। कोविंद्र ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 10:14 AM
share Share

मेरठ के परीक्षितगढ़ के आलमगिरपुर बढ़ला गांव निवासी किसान की अमीनाबाद बड़ा गांव के खेतों में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि ट्यूबवेल पर सामान लूटने वाले गिरोह के बदमाशों का कोविंद्र से आमना सामना हो गया। कोविंद्र ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी। गोली लगने के चलते कोविंद्र की मौत हो गई। वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया और जमकर हंगामा हुआ।

आलमगिरपुर बढ़ला आठ निवासी 35 वर्षीय कोविंद्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह की अमीनाबाद बड़ा गांव में जमीन है। बुधवार दोपहर एक बजे कोविंद्र बाइक से खेत पर गया था। शाम पांच बजे तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और खेत पर पहुंच गए। शाम करीब छह बजे ग्रामीण खेतों पर पहुंचे तो वहां कोविंद्र की ट्यूबवेल का ताला टूटा पड़ा मिला। इसके बाद आसपास के खेतों में कोविंद्र की तलाश शुरू की गई। ट्यूबवेल से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही एक खेत में कोविंद्र लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण और इंस्पेक्टर दिनेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

फोरेंसिक टीम ने उठाए साक्ष्य

फारेसिंस टीम ने शव के आसपास मौजूद सभी सामान को सुरक्षित किया है। वहीं, कुछ अंगुलियों के निशान भी उठाए हैं। मौके पर भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू, प्रधान पपीत चौधरी, सुंदर चौधरी, दर्शन सिंह आदि रहे। इस दौरान खुलासे की मांग करते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। सीओ सदर देहात ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाई की पहले हो चुकी है मौत

कोविंद्र के एक भाई की मौत पूर्व में हो चुकी है। पिता की भी मौत हो चुकी है। उसके दो बेटी व एक बेटा है। घटना की सूचना से मां राजवती व पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल है। कोविंद्र की मौत से पूरा परिवार उजड़ गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें