Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़brother got brother murdered by paying ransom brother in law also supported they were upset with his actions

भाई ने फिरौती देकर कराई भाई की हत्‍या, जीजा ने भी दिया साथ; सामने आई ये वजह

  • मुनेश ने अपने घर में ही एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी। इसमें आए दिन गांव के आवारा लड़कों के साथ शराब पीता था। इन हरकतों से तंग आकर मृतक मुनेश के भाई नितेश और जीजा राघवेन्द्र ने योगेन्द्र उर्फ पप्पू, मनोज उर्फ भूरे के साथ मिलकर मुनेश की हत्या करवाने की योजना बनाई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, एटाTue, 14 Jan 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के एटा में एक भाई ने फिरौती देकर अपने भाई की हत्‍या करा दी। इसमें उसके जीजा ने भी साथ दिया। पुलिस का कहना कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मारा गया युवक आए दिन नशे में झगड़ा करता था। साथ ही घर पर बाहर के लोग लेकर आता था। घर में उसने एक दुकान खोल रखी थी जिसमें बैठकर वह दोस्‍तों के साथ शराब पीता था। इससे परेशान होकर भाई और जीजा ने ये कदम उठाया है। दोनों फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस लाइन में एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जैथरा पुलिस, सर्विलांस सेल ने जांच शुरू की गई। इसमें कुछ आरोपियों के नाम सामने आए। मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को प्रकाश में आए आरोपी योगेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र दलवीर सिंह निवासी शाहपुर थाना बिछवां जनपद मैनपुरी, मनोज उर्फ भूरे पुत्र साहब सिंह निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर, सोगेश उर्फ नेक्सा पुत्र रनवीर सिंह निवासी बरौलिया थाना कुरावली जिला मैनपुरी, शिवकुमार उर्फ योगेश पुत्र रनवीर सिंह निवासी बरौलिया थाना कुरावली जिला मैनपुरी, प्रदीप पुत्र बलवीर निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर को पकड़ा।

आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया कि मृतक मुनेश शराब पीने का आदी था और शराब पीकर आए दिन रिश्तेदारों एवं घरवालों से झगड़ता रहता था। इससे तंग आकर घरवालें मुनेश से अलग रहने लगे थे।

मुनेश ने अपने घर में ही एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी। इसमें आए दिन गांव के आवारा लड़कों के साथ शराब पीता था। इन हरकतों से तंग आकर मृतक मुनेश के भाई नितेश उर्फ नितनेश निवासी बहगो थाना जैथरा, जीजा राघवेन्द्र उर्फ राजेश उर्फ राजा उर्फ टिंकू तिवारी निवासी सांडा थाना बिछवां मैनपुरी ने योगेन्द्र उर्फ पप्पू, मनोज उर्फ भूरे के साथ मिलकर मुनेश की हत्या करवाने की योजना बनाई। आरोपी सोगेश उर्फ नेक्सा, शिवकुमार उर्फ योगेश, प्रदीप को मुनेश की हत्या के लिए एक लाख रुपये दिए। सोगेश, शिवकुमार, प्रदीप ने सिर पर रॉड से प्रहार करके मुनेश की हत्या की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें