Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan singh said MLAs touch the feet of DM my phone has no meaning power has been reduced to one place

विधायक डीएम के पैर छूते हैं, मेरे फोन का कोई मतलब नहीं, पॉवर एक जगह सिमट गई, बृजभूषण बोले

  • यूपी के कैसगंज पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अपना काम करवाने के लिए विधायक डीएम का पैर छूते हैं। आज विधायकों की स्थिति जीरो है क्योंकि पॉवर एक जगह सिमट गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
विधायक डीएम के पैर छूते हैं, मेरे फोन का कोई मतलब नहीं, पॉवर एक जगह सिमट गई, बृजभूषण बोले

यूपी में कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सिस्टम पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अब राजनीति का तरीका बदल गया है। अब मेरे फोन का कोई असर नहीं होता है। अपना काम करवाने के लिए विधायक डीएम का पैर छूते हैं। यह पूछे जाने पर विधायक पैर छूते हैं, बृजभूषण बोले-मतलब पैर छूकर नमस्कार करते हैं। काम करने के लिए निवदेन करते हैं। साहब की मर्जी हैं काम करें या न करें। आज विधायकों की स्थिति जीरो है क्योंकि पॉवर एक जगह सिमट गई है। यह पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं।

भाजपा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब मेरे फोन करने पर कोई असर नहीं होता है। सत्ता एक जगह केंद्रित हो गई है अब वह किस दिशा काम करें उस पर निर्भर करता है। पैर छूने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सब जगह और सभी लोगों की बात हम नहीं करते हैं। लेकिन अधिकतर लोग पैर छूते हैं। फिलहाल इस विषय में बोलूंगा तो आग लग जाएगी।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज की तारीख में विधायक का मतलब जीरो, आगे उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान की हैसियत होती थी, वह अब विधायक की नहीं है। क्योंकि पॉवर एक जगह सिमट गई है। अब पॉवर अगर अच्छा काम कर गया, तो सबकी नैया पार हो जाएगी। पॉवर अगर फेल कर गई, तो फेल कर गई। अब तो अपने हाथ में कुछ नहीं है। उनके इस बयान के बाद जिले की सियासी गलियारों और नौकरशाही में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। आम लोगों के बीच इसको लेकर हर गली-नुक्कड़ पर चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद अपनी सुरक्षा स्वयं करें, बृजभूषण शरण सिंह बोले- सिक्योरिटी वापस हो
अगला लेखऐप पर पढ़ें