Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride ran away with her lover before the garland ceremony

वरमाला की रस्म से पहले दूल्हे को लगा झटका, शादी के जोड़े में प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

प्रयागराज जिले में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे और उसके परिवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब दुल्हन मंडप में वरमाला पड़ने से ठीक पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
वरमाला की रस्म से पहले दूल्हे को लगा झटका, शादी के जोड़े में प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

यूपी के प्रयागराज में एक दूल्हे को तब झटका लगा जब उसकी होने वाली दुल्हन वरमाला से ठीक पहले अपने आशिक के साथ फरार हो गई। उसकी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। उधर, नाराज वधू पक्ष ने खर्च की भरपाई करने की भरपाई करने पर बारात बिन दुल्हन के ही लौट गई। वहीं, ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

ये मामला फाफामऊ क्षेत्र से एक बारात मऊआइमा के एक गांव में आई थी। जहां वधू पक्ष ने बारातियों का स्वागत सत्कार और भोजन का प्रबंध किया। लेकिन जब देर रात शादी की रस्म यानी वरमाला के समय दुल्हन को बुलाया गया तो वह घर से गायब मिली। घर वालों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि वधू अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इससे वर पक्ष में नाराजगी फैल गई और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख बाराती धीरे-धीरे वापस लौटने लगे। रविवार रात से सोमवार सुबह तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली।

आखिर वधू पक्ष द्वारा खर्च की भरपाई करने पर बारात बिना दुल्हन के लौट गई। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, दुल्हन का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था और वह शादी के लिए राजी नहीं थी। शादी के दिन प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह करने की सूचना फोन द्वारा देकर उसने अपने परिजनों को चौंका दिया। लड़की बालिग होने के कारण वधू पक्ष ने अब इस मामले पर चुप्पी साध ली है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:साथ जीने की ख्वाहिश रह गई अधूरी,एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका
ये भी पढ़ें:टीका और कलावा पहनकर स्कूल आई छात्रा को शिक्षिकाओं ने रोका, BSA ने लिया एक्शन
ये भी पढ़ें:बीवी और गर्लफ्रेंड को एक साथ रखना चाहता था आशिक,मना करने पर की प्रेमिका की हत्या

हल्दी की रस्म के दौरान दुल्हन की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी

उधर, बरेली में सात फेरों के सपने आंखों में संजोए एक बेटी की जिंदगी उस वक्त थम गई, जब डोली की जगह उसकी अर्थी उठी। नूरपुर पिनौनी गांव में शादी की खुशियों के बीच उस समय मातम पसर गया, जब हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह वॉशरूम गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गिर पड़ी और मौके पर ही हार्टफेल होने से उसकी मौत हो गई। सोमवार यानी 5 मई को मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी

अगला लेखऐप पर पढ़ें