Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bricks stones laid 10 meters on railway track rpf reached to investigate children mischief

रेलवे ट्रैक पर 10 मीटर तक बिछे थे ईंट-पत्‍थर, छानबीन को पहुंची RPF, सामने आई बच्‍चों की शरारत

  • मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजरी तो पत्‍थर टूटने से जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही RPF के एक सब इंस्पेटर कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ टीम ने घटनास्थल की छानबीन किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:05 AM
share Share

यूपी के देवरिया के नोनापार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 10 मीटर तक ईंट-पत्‍थर रखे गए थे। इसका पता तब चला जब एक मालगाड़ी उधर से गुजरी और पत्‍थरों के टूटने की जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम छानबीन के लिए मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि इसके पीछे छोटे-छोटे बच्‍चों की शरारत थी।

सोमवार की सुबह 8:50 बजे मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजरी तो पत्‍थर टूटने से जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के एक सब इंस्पेटर कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ टीम ने घटनास्थल की छानबीन किया। इस दौरान पता चला कि कुछ छोटे-छोटे बच्चों ने यह शरारत की थी।

इस पर आरपीएफ ने आसपास के गावों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही हिदायत दी कि यदि ऐसी घटना करते हुए कोई पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आरपीएफ अथवा स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख