Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Boyfriend got upset due to girlfriend marriage created ruckus wedding reception with his friend beat up bride father

गर्लफ्रेंड की शादी से बौखलाया प्रेमी, दोस्त संग वलीमे की दावत में किया बवाल, दुल्हन के पिता को भी पीटा

  • यूपी के अमरोहा में प्रेमिका की शादी होने से बौखलाए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ वलीमे की दावत में पहुंचकर हंगामा कर दिया। बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसने शोर मचाकर लोगों को जमा कर लिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 17 Nov 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा में प्रेमिका की शादी होने से बौखलाए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ वलीमे की दावत में पहुंचकर हंगामा कर दिया। बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसने शोर मचाकर लोगों को जमा कर लिया। एतराज करने पर दुल्हन के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बचाव में आए रिश्तेदारों के साथ भी बदसलूकी की। मामले में प्रेमी व उसके दोस्त के अलावा एक अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला शहर के ही एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक मजदूर की बेटी का मोहल्ले में ही रहने वाले गैरबिरादरी के एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक को नशा करने की लत है। इसी बीच युवती के परिजनों को कहीं से उसका प्रेमप्रसंग चलने की भनक लग गई। लिहाजा, बिरादरी में बदनामी से बचने के लिए मजदूर ने करीब 15 दिन पूर्व आनन-फानन में अपनी बेटी का रिश्ता करीबी रिश्तेदारी में ही एक युवक के साथ तय कर लिया। पैसों का इंतजाम करते हुए उसने जल्दबाजी में शादी की सभी तैयारियों को पूरा किया। तय तारीख पर तीन दिन पूर्व आनन-फानन में मजदूर ने बेटी की विदाई भी कर दी।

प्रेमिका की शादी होते वक्त तो प्रेमी खामोश रहा लेकिन शनिवार को वह अपने दो दोस्तों को लेकर शहर के ही एक बैंक्वेट हॉल में चल रही प्रेमिका के वलीमे की दावत में जा धमका। सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन की तरफ इशारा करते हुए उसने खुद के साथ बेवफाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। शोर मचने पर खाना छोड़ लोग पहले माजरा जानने पहुंच गए।

वहीं, बेटी के प्रेमी के हंगामा करने की जानकारी मिलते ही दावत में पहुंचे मजदूर ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह किसी सूरत भी वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुआ बल्कि नशे की हालत में होने के कारण मारपीट पर उतरते हुए उसने हमला कर दुल्हन के पिता को घायल कर दिया। हालांकि, बाद में लोगों को घेरने पर प्रेमी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए दोस्तों को लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने मामले में दो नामजद के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें