Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Both the accused who kept wood on the railway track in Farrukhabad were sent to jail.

फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

यूपी के फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक पर रखकर यात्रियों की जान माल का संकट पैदा किया है। इस पर कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद में कायमगंज पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 24 अगस्त को रेल पथ के सीसीए जहीर अहमद खान ने पुलिस को अवगत कराया था किसी अज्ञात व्यक्तियों ने आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक पर रखकर यात्रियों की जान माल का संकट पैदा किया है। इस पर कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।

साक्षय संकलन के आधार पर पुलिस ने देव सिंह और मोहन कुमार निवासी अरियारा को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग रात में नौ बजे खेत पर पहुंचे थे खेत के आसपास कोई नहीं था( हम लोगों को लगा कि आज अच्छा मौका है( इसलिए हम लोगों ने खेत के पास में लगे हुए प्रमोद के खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे रखी हुई आम की लकड़ी को उठाकर रेलवे लाइन के ऊपर डाल दिया( रेलगाड़ी पलटा कर दोनों लोग ख्याति पाना चाहते थे। इसलिए दोनों ने रेल को पलटाने के लिए आम की लकड़ी के टुकड़े को रेलवे लाइन पर रखा था लेकिन रेलगाड़ी नहीं पलट पाईं थी। डर की वजह से दोनों लोग दिल्ली जा रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें