Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़books distributed free in government schools were sold at junk shops beo arrested

सरकारी स्‍कूलों में फ्री बंटने वाली किताबें कबाड़ी की दुकानों पर बेचीं, BEO गिरफ्तार

  • लगभग डेढ़ महीने पहले ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी से संबंधित पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचे जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने कबाड़ी से पूछताछ की तो पता चला कि किताबें बीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक और चपरासी की ओर से बेची गई थीं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, सिद्धार्थनगर। हिन्‍दुस्‍तानSat, 30 Nov 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

BEO arrested for selling government school books: सिद्धार्थनगर की बांसी पुलिस ने सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क बांटने के लिए मिली पुस्तकों को कबाड़ी की दुकान पर बेचने के मामले में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी से संबंधित पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने कबाड़ी से पूछताछ की तो पता चला कि किताबें बीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक और चपरासी की ओर से बेची गई थीं।

इस मामले में दो कबाड़ी दुकानदारों अंकित कसेरा और प्रतीक कसेरा निवासी शास्त्रीनगर, बांसी और पुस्तक बेचने वाले आरोपी कार्यालय सहायक शहाबुद्दीन निवासी नेउरी, थाना मिश्रौलिया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामजस निवासी, प्रतापनगर, बांसी को गिरफ्तार किया था। बीआरसी कर्मियों को निलंबित भी किया गया था। पुलिस के मुताबिक जांच में प्रथमदृष्टया खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह भी दोषी पाए गए हैं। इस पर बांसी कोतावली की पुलिस ने शुक्रवार को बीईओ को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें