Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bookings were cancelled after asking caste marriage halls are not available for marriage daughter Valmiki community

जाति पूछते ही कैंसिल कर रहे बुकिंग, वाल्मीकि समाज की बेटी की शादी के लिए नहीं मिल रहे मैरिज हॉल

  • बदायूं में वाल्मीकि समाज के लोगों ने बेटी की शादी के लिए नगर में कोई भी मैरिज हॉल देने को तैयार नहीं है। चार फरवरी को बारात आनी है, इससे पहले मैरिज हाल मालिकों ने जाति पूछकर बुकिंग से इंकार कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बदायूं, (सहसवान)Thu, 7 Nov 2024 10:41 PM
share Share

यूपी के बदायूं जिले से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने बेटी की शादी के लिए नगर में कोई भी मैरिज हॉल देने को तैयार नहीं है। चार फरवरी को बारात आनी है, इससे पहले मैरिज हाल मालिकों ने जाति पूछकर बुकिंग से इंकार कर दिया। हैरान परेशान वाल्मीकि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सहसवान के नीची निन्हौर निवासी अच्छन लाल ने कहा है उसकी बेटी की चार फरवरी को बारात आनी है उसके विवाह कार्यक्रम के लिए जब वह कई मैरिज हाल में बुकिंग कराने पहुंचा जाति पूछकर देने से इनकार कर दिया। इसी तारीख में अन्य जाति के लोगों से मालूम करवाया तब मैरिज हाल खाली बता कर बुकिंग लेने के लिए तैयार हो गए।

उसने खेद जताते हुए कहा 21वीं सदी में भी जाति का भेदभाव किया जा रहा है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने मैरिज हालों के दिए गए नाम वालों की इस तारीख में मैरिज हाल की कार्यक्रम पंजीकरण जांच कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही समाज के लोगों ने अन्य मैरिज हाल दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मिथुन राहुल सोनपाल संतोष अर्जुन सिकंदर अजय कुमार अमित महेश कुमार सुनील साहिल आदि हैं।

सहसवान एसडीएम प्रेमपाल सिंह का कहना है कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। हम दो दिन के लिये बाहर है। आने के बाद मैरिजहाल संचालकों को बुलाकर जानकारी ली जायेगी। अगर ऐसा है तो गलत है, कार्रवाई की जायेगी। ज्ञापन देने आये लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें