लखनऊ के 2 और होटलों को उड़ाने की मिली धमकी? बम निरोधक दस्ता और पुलिस अलर्ट
- राजधानी लखनऊ में 9 नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को होटल ताज और सिलवेट को धमकी भरा मेल आने की चर्चा रही। इसके बाद पुलिस और बम स्कवायड दस्ते ने होटलों में चेकिंग की।
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को शहर के 9 नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी के मेल के बाद सोमवार को होटल ताज और हजरतगंज स्थित सिलवेट को धमकी भरा मेल आने की चर्चा रही। इसके बाद पुलिस और बम स्कवायड दस्ते ने होटलों में निरीक्षण किया। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु होटल परिसर में नहीं मिली। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि आज कोई मेल नहीं आई। त्योहार के चलते सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग कराई गई है। उधर साइबर क्राइम सेल धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी जुटा रही है।
उधर, बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली आकासा एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना से रविवार को एक बार फिर हड़कंप मच गया। गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही यात्रियों को बाहर निकालकर उनके सामान और विमान की चेकिंग की गई। दो घंटे तक चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस विमान को छोड़कर कोई उड़ान भी प्रभावित नहीं हुई। लेकिन विमान में सवार 177 यात्री दो घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। तीन दिन के भीतर गोरखपुर की फ्लाइट में बम की अफवाह की यह दूसरी घटना है।