Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body young man who left home 13 years ago was found hanging from tree identified through Aadhar card

13 साल पहले घर छोड़कर गए युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, जेब से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

  • शाहजहांपुर में 13 साल पहले घर छोड़कर गए युवक की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली। युवक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर युवक के शव की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बंडा, शाहजहांपुरFri, 17 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर में 13 साल पहले घर छोड़कर गए युवक की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली। युवक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर युवक के शव की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपनी जांच पड़ताल शुरू की। क्षेत्र के गांव शिवपुरी खांजी निवासी मुकेश ने बताया कि 33 वर्षीय उसका बड़ा भाई विजपाल 13 साल पहले घर छोड़कर बाहर कहीं मजदूरी करने चला गया था, जो दोबारा वापस लौटकर नहीं आया। माता-पिता की मौत पर भी नहीं आया।

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गांव के ही रतिराम ने छोटेलाल के खेत में एक युवक का शव मफलर के सहारे आम के पेड़ से लटकता हुआ देखा। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस की तलाश में युवक की पैंट की जेब से आधार कार्ड निकाला। जिसमें युवक का नाम विजपाल और पिता का नाम रामचरन निवासी शिवपुरी थाना बंडा लिखा था। इसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। मुकेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई कभी भी दोबारा घर लौटकर नहीं आया और न ही उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क रहा। गांव के लोग भी दंग रह गए।

गांव में तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं

विजपाल की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति अपने माता और पिता की मौत पर अपने घर वापस नहीं आया उसमें अचानक गांव में आकर आत्महत्या करने का निर्णय कैसे लिया। साथ ही कुछ लोग इसे जमीन से जुड़ा हुआ विवाद भी बताकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। विजपाल अपने हिस्से की भूमि को पहले ही बेचकर मोटर साइकिल खरीद कर लाया था। इसके बाद घर छोड़कर गांव से चला गया था। पिता रामचरन के हिस्से में करीब डेढ़ एकड़ जमीन आ रही थी। जिसमें भी मृतक के दो अन्य भाई भी थे।

पुलिस को समय से नहीं दी सूचना

इतना ही नहीं घटना होने के बाद किसी भी व्यक्ति ने बंडा पुलिस को समय से सूचना देने की कोशिश नहीं की। जिसके चलते विजपाल का शव घंटों लटकता रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें