Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body of a child missing for two days was found naked suspicion of Tantric ritual

दो दिन से लापता बच्चे का नग्न हाल में मिला शव, तांत्रिक क्रिया की आशंका से मचा हड़कंप

  • शाहजहांपुर में 2 दिन से लापता छह साल के बच्चे शव नग्न हालत में तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तांत्रिक क्रिया के दौरान बच्चे की मौत की आशंका जताई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो दिन से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव नग्न अवस्था में तालाब में मिला है। सीओ और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों को तांत्रिक क्रिया के दौरान बच्चे की मौत होने और फिर तालाब में शव फेंकने की आशंका जताई है लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये घटना मीरानपुर कटरा के समधाना गांव का है। विजय गंगवार का छह साल का बेटा नमन सोमवार शाम खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। नमन को सोमवार रात काफी खोजा गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद रुद्रपुर में काम कर रहे विजय मंगलवार को गांव आए और बेटे के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया। प्रधान अरविंद गंगवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास के गन्ने के खेतों, कुओं और तालाबों को भी देखा लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:किरायेदार ने मकान मालकिन का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर रेप

बुधवार सुबह नमन के चाचा सुधीर गांव से 500 मीटर दूर स्थित तालाब पर गए। यहां उन्होंने तालाब में बच्चे का शव पड़ा देखा। इसके बाद तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए और तालाब से शव को निकाला। नग्न अवस्था में नमन की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नमन की मौत पर उसके पिता विजय गंगवार, मां सुमन, भाई शुभम, सुमित व शिवराज का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। सूचना पर सीओ अमित चौरसिया, इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस को तालाब के किनारे से बच्चे की बनियान व अंडरवियर बरामद हुआ। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और सबूत जुटाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें