Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BMW and Mercedes car drivers are evading taxes, RTO has sent notices to the owners

बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कार चलाने वाले कर रहे टैक्स चोरी, आरटीओ ने मालिकों को भेजे नोटिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कार चलाने वाले रोड टैक्स चोरी कर रहे हैं। शहर में रोड टैक्स नहीं देने वालों में कीमती वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों की संख्या अधिक है। आरटीओ ने मालिकों को नोटिस भेजे हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, आगरा। मधु सिंहMon, 23 Dec 2024 06:29 AM
share Share
Follow Us on

बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज में बैठकर जलवा तो पूरा दिखाकर चल रहे हैं, लेकिन टैक्स के नाम पर संभागीय परिवहन विभाग को घनचक्कर किए हुए हैं। शहर में ऐसे कुछ वाहन मालिक हैं, जो नियमित रोड टैक्स नहीं दे रहे हैं। रोड टैक्स नहीं देने वालों में कीमती वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों की संख्या अधिक है। टैक्स न देने वालों में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे वाहन रखने वाले लोग शामिल हैं, जिन्होंने विभाग का नोटिस मिलने के बाद भी रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया है।

आम तौर पर इस तरह के वाहन खरीदने के दौरान ही वाहन मालिकों से पांच साल का टैक्स भुगतान करवा दिया जाता है। लेकिन पांच साल पूरा होने के बाद ऐसे वाहन मालिक अपने बकाया कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभाग की बात करें तो पेनाल्टी करीब 25 करोड़ रुपए का रोड टैक्स बकाया पड़ा हुआ है। कर बकाया रखने वालों में 30 फीसदी कीमती वाहन के मालिक हैं।

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग ने रिक्शा चालक को भेजा 51 लाख की रिकवरी नोटिस, परिवार के उड़े होश

एआरटीओ नानक चंद शर्मा ने बताया कि रोड टैक्स की वसूली के लिए विभाग की ओर से लगातार वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। वहीं, सड़कों पर इंफोर्समेंट टीम को भी तैनात रखा गया है, जो ऐसे वाहनों को पकड़ कर टैक्स वसूल रहे हैं।

ऐसे भी कर रहे हैं खेल

टैक्स अधिकारियों से बचने के लिए, ज़्यादातर लग्जरी कार मालिक चंडीगढ़, महाराष्ट्र और हरियाणा की नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे हैं। अन्य राज्यों में कारों का रजिस्ट्रेशन से यहां की राज्य सरकार को हर महीने 2-3 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। राज्य के बाहर वाहनों के पंजीकरण के कारण करों में नुकसान हो रहा है। चंडीगढ़ जैसे स्थानों पर कर की दरें बहुत कम हैं। अधिकारियों का मानना ​​है कि इनमें से अधिकांश पते फर्जी हैं और उन्होंने मामले की तह तक पहुंचने के लिए हाल ही में शहर के कुछ डीलरों पर कार्रवाई करने की तैयारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें