Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bloody clash between students few steps away from police station Meerut firing outside IIMT University three injured

थाने से चंद कदम दूर छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, IIMT यूनिवर्सिटी के बाहर फायरिंग, तीन घायल

  • मेरठ के गंगानगर में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर पार्क में छात्र गुटों में गुरुवार सुबह खूनी टकराव हो गया। यूनिवर्सिटी के बीए-एलएलबी के छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और 5-6 राउंड गोलीबारी कर दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, प्रमुख संवाददाताThu, 21 Nov 2024 10:21 PM
share Share

मेरठ के गंगानगर में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर पार्क में छात्र गुटों में गुरुवार सुबह खूनी टकराव हो गया। यूनिवर्सिटी के बीए-एलएलबी के छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और 5-6 राउंड गोलीबारी कर दी। छर्रे लगने से छात्र और वहीं पास ही दुकान करने वाले दो लोग घायल हो गए। हमला करने के आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस दौड़ी। घायल छात्र का मेडिकल कराया और पांच आरोपियों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया। इन छात्रों के बीच बुधवार को भी टकराव हुआ था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गंगानगर आई-ब्लॉक निवासी गगनदीप गुर्जर आईआईएमटी विवि में बीए-एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है। यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के साथ गगनदीप का विवाद चल रहा है। वर्चस्व को लेकर गगनदीप के साथ इन छात्रों का बुधवार दोपहर यूनिवर्सिटी के बाहर विवाद हो गया। आरोपी छात्रों ने गगनदीप को भुगतने की धमकी दी। गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे गगनदीप दोस्त अमरीश के साथ यूनिवर्सिटी के सामने गली में खड़ा था। इसी दौरान अभिषेक पुनिया अपने साथियों के साथ पहुंचा और गगनदीप पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गगनदीप के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने गगनदीप पर फायरिंग की।

गगनदीप जान बचाकर भागा, लेकिन उसे छर्रे लग गए। छर्रे लगने से गली में ही दुकान करने वाले व्यापारी नानू पुत्र कृष्णमुरारी शर्मा और उनका कारीगर मनोज गुप्ता घायल हो गए। फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल गगन का मेडिकल कराया। दो अन्य घायलों ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया। गगन ने पुलिस को दी तहरीर में अभिषेक पुनिया, अभि चट्ढा, शिवम, हनी बस्सी और शिवम समेत कई लोगों पर कातिलाना हमले और बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

बुधवार को भी हुआ था टकराव

बुधवार को गगन को दूसरे पक्ष ने घेर लिया था। उस समय भी मारपीट हुई थी। हालांकि साथी छात्रों ने बीच बचाव कराया था। इसके बाद अभिषेक पक्ष ने भुगतने की धमकी दी थी। गुरुवार सुबह आरोपी चार-पांच बाइकों पर आईआईएमटी विवि के सामने पहुंचे और गगन पर हमला कर दिया।

कुछ ही दूरी पर थाना-चौकी, फिर भी फायरिंग

इस निजी विवि के छात्रों के बीच कुछ समय में लगातार टकराव हुआ है। मारपीट और फायरिंग की घटना आम हो गई है। जबकि मात्र 200 मीटर की दूरी पर थाना और 100 मीटर दूरी पर चौकी है। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया, छात्र पर हमले और फायरिंग की घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

घटना विवि कैंपस के बाहर हुई

आईआईएमटी विश्वविद्यालय प्रवक्ता सुनील शर्मा का कहना है कि घटना में पीड़ित गगनदीप ने जो नाम बताए थे उसमें एक आरोपी का नाम अभि सिंह है। यह विवि में बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर का छात्र है। इसे तत्काल निलंबित कर दिया है। बाकी आरोपी विवि के छात्र नहीं हैं। पुलिस जांच में जो भी सामने आएगा, विवि उस पर कार्रवाई करेगा। घटना विवि कैंपस के बाहर हुई है। विवि सभी पक्षों की अपने स्तर से भी जांच कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें