BJP-कांग्रेस जीतने के लिए कर रही जुगाड़ की राजनीति, मायावती ने इनके घोषणा पत्र को बताया छलावा
बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जुगाड़ की राजनीति कर रही है।मायावती ने इनके घोषणा पत्र को छलावा बताया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जुगाड़ की राजनीति कर रही है। ऐसे समय में जब देश में अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, साफ पानी एवं कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतों के जबरदस्त अभाव से करोड़ों लोगों का जीवन त्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा व कांग्रेस एवं इनकी सरकारें ज्यादातर आरोप-प्रत्यारोप तथा महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर फिर से रेवड़ी व लुभावने वादों/घोषणाओं में ही व्यस्त हैं।
लोग जीवन के जंजालों से मुक्ति के लिए स्वाभाविक तौर पर रेवड़ी नहीं बल्कि रोजगार की मांग कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की जनता से वादाखिलाफी जग जाहिर है जबकि यूपी समेत भाजपा सरकारें ज्वलन्त मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए अनेकों प्रकार की जुगाड़ की राजनीति कर रही हैं। वे कर्म को धर्म नहीं मानकर धर्म के ही कार्यक्रमों में ज्यादातर व्यस्त नजर आती है, जो जनहित व जनकल्याण तथा चुनावी वादाखिलाफी नहीं तो और क्या है?
इसीलिए बीएसपी. चुनाव में जनता को गुमराह करने वाला अपना कोई घोषणा पत्र कभी जारी नहीं करती है बल्कि गरीबों, मजलूमों, बेरोजगार आदि के प्रति ईमानदार कर्म को ही अपना संवैधानिक दायित्व व राजनीतिक धर्म मानकर कार्य करती है और फिर सरकार बन जाने पर जनहित व जनकल्याण के ऐतिहासिक व बेमिसाल कार्य करके भी दिखाती है।