Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP party that abolishes constitution it runs bulldozers MP Chandrashekhar lashes out at BJP

बीजेपी संविधान समाप्त करने वाली पार्टी, चलवाती है बुलडोजर, भाजपा पर बरसे सांसद चंद्रशेखर

  • आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रेखर ने कुंदरकी उप चुनाव में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुंदरकी (मुरादाबाद)Thu, 24 Oct 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रेखर ने कुंदरकी उप चुनाव में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ने कहा कि भाजपा ने गरीब, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा सभी पर अत्याचार किया है। यह संविधान नहीं मानते। बुलडोजर चलवाते हैं। जो वादे किए वह पूरे नहीं किए।

नानपुर के मैदान में पार्टी प्रत्याशी चांद बाबू के लिए गुरुवार को हुई जनसभा में सांसद चंद्रेखर ने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं गरीब शोषित वर्ग की आवाज उठाता रहूंगा। चार-चार गोलियां खाकर भी मैं डरा नही हूं। उन्होंने लोगों से अपील की, सत्ता परिवर्तन के लिए मिलकर संघर्ष करें। कुंदरकी का उपचुनाव प्रदेश की फिजा को बदल कर रख देगा। कहा भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले बहुत से वादे किए, लेकिन पूरा आज तक एक भी नहीं हुआ। किसान, व्यापारी, आम आदमी समाज का सभी वर्ग परेशान है।

प्रदेश सरकार ने गरीबों के मकान तोड़े हैं। हम सत्ता मे आए तो उन लोगों को पक्के मकान बनाकर देंगे। जुल्म का खत्मा करेंगे। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ देंगे। यह सरकार संविधान को नहीं मानती यह सरकार बुलडोजर से न्याय करती है। गरीबों मुस्लिमों, दलितों, पिछड़ावर्ग के लोगों के साथ अत्याचार किया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी चांद बाबू के लिए वोट की अपील की।

संभल में नब्बे घरों में सील लगाई, हमारी टीम मिलने जाएगी

कुंदरकी जनसभा के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार घर देने के काम करती है लेकिन भाजपा सरकार घर छीनने का काम कर रही है। संभल में सरकार ने 90 परिवार के घरों पर सील लगाने का काम किया है। 50 साल से रह रहे लोगों को एक चुटकी में बेघर कर दिया। हमारी टीम जल्द वहां मिलने जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें