Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA Rajesh Chaudhary family members beat up hospital staff in Mathura video viral

Video: भाजपा विधायक के परिजनों की दबंगई, ICU में घुसकर अस्पताल कर्मियों पर बरसाए लात-घूंसे

  • मथुरा में भाजपा विधायक राजेश चौधरी के परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विधायक के परिजनों ने कर्मियों को लात-घूंसों से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 02:46 PM
share Share

यूपी के मथुरा के थाना हाइवे के अंतर्गत महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में रविवार सुबह हॉस्पिटल कर्मी और भाजपा विधायक के परिजनों में मारपीट हो गई। इस घटना से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हॉस्पिटल में की गयी मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में विधायक के परिजन अस्पताल स्टॉफ को पीटते हुए दिख रहे हैं। वहीं, घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।

डॉक्टर ने विधायक के भाई-भतीजे समेत अन्य नामजदों पर आईसीयू में घुसने से रोकने पर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक के पीआरओ ने हॉस्पिटल स्टॉफ पर मारपीट कर नकदी, चेन छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईएमए ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में घुसे। हॉस्पिटल संचालक डा. ललित वार्ष्णेय का कहना है कि भाजपा के मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती भर्ती थीं। तबीयत ठीक न होने पर उनको आईसीयू में भर्ती किया गया। आरोप लगाया कि प्रतापनगर के रहने वाले विधायक के भाई जितेन्द्र सिंह, संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जसवंत, भतीजा देव चौधरी जबरन आईसीयू में घुसने लगे तो स्टाफ ने रोका। आईसीयू में मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने के लिए भी मना किया।

इसी बात पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने स्टाफ के प्रताप एवं सत्यपाल को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। उनके चोटें भी आई हैं। इनका मोबाइल फोन तोड़ने के साथ ही हॉस्पिटल में भी तोड़फोड कर दी, जिससे काफी नुकसान हुआ है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हॉस्पिटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आईसीयू में भर्ती मरीज एवं उनके परिजन सहमगए। हॉस्पिटल संचालक डाक्टर ललित ने इस घटना की जानकारी आईएमए अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य डॉक्टरों को दी। इसके बाद काफी संख्या में डॉक्टरों ने हॉस्पिटल पहुंच घटनाक्रम की जानकारी की। पीड़ित अस्पताल संचालक ने थाने में नामजद तहरीर दी है। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मौका मुआयना किया।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद पर केस दर्ज कराने वाले डॉक्टर ने मारी पलटी,FIR वापस लेने की की कही बात

विधायक प्रतिनिधि ने दी तहरीर

उधर, विधायक राजेश चौधरी के प्रतिनिधि जसवंत ने हाइवे थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि वह रविवार सुबह मरीज को चाय देने गया था। आईसीयू में मरीज की फोटो खींचने पर प्रताप और हॉस्पिटल स्टॉफ ने गाली गलौज कर धमकी देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर बाहर के लड़कों को बुला कर कैंची व रॉड से मारपीट कर घायल कर कमरे में बंधक बना लिया और उसकी जेब से सात सौ रुपये और सोने की चेन छीन ली। बाद में उसने घर फोन किया तो वहां से आये लोगों ने उसे वहां से निकाला। तहरीर में कहा है कि इस दौरान हॉस्पिटल संचालक डा. ललित वार्ष्णेय ने जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घटना के संबंध में विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि उनके परिजन सुबह चाय देने गए थे। वहां फोटो खींचने पर अस्पताल स्टाफ ने उनसे मारपीट की। उनके परिजनों पर लगाए गए आप निराधार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें