Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA cousin beaten to death Pilibhit had dispute with neighbour relative

पीलीभीत में भाजपा विधायक के चचेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या, पड़ोसी के रिश्तेदार से हुआ था विवाद

  • यूपी के पीलीभीत जिले में भाजपा विधायक के पैतृक गांव उदराह में किशोरी को जबरन ले जाने के विरोध में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पिटाई से किशोरी के दादा की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग पूरनपुर विधायक के रिश्ते में चचेरे भाई हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, घुंघचाई/पूरनपुर, (पीलीभीत)Sat, 9 Nov 2024 10:32 PM
share Share

यूपी के पीलीभीत जिले में पूरनपुर भाजपा विधायक के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। विधायक की हत्या की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। जांच-पड़ताल में पता चला है कि विधायक के भाई की पोती को उसके पड़ोसी के रिश्तेदार जबरन ले जा रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विवाद में दबंगों ने विधायक के रिश्तेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसमें नौ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम की सीओ ने पहुंचकर जांच की है। चचेरे भाई की हत्या की खबर पाकर विधायक भी पहुंच गए। विधायक ने अस्पताल जाकर घायलों का भी हाल-चाल जाना। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदरहा निवासी फूलचंद की 65 पुत्र कढ़ेरलाल की नाबालिग पौत्री शनिवार सुबह घर पर थी। आरोप है तभी पड़ोस के रहने वाले कोटेदार महेंद्र के रिश्तेदार पहुंचकर उसे ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। शाम को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी झंडे और धारधार हथियार चलने से फूलचंद की मौत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद सीओ विशाल चौधरी, थाना प्रभारी दीपक कुमार ने गांव पहुंचकर पड़ताल की है।

इसमें मृतक फूलचंद की बेटी सुआबोझ निवासी ज्योति, पुत्र राम सहाय, रिश्तेदार दियूरिया निवासी कालीचरन, शिव कुमार, सोनपाल और कोटेदार महेंद्र पक्ष की ओर से माया देवी, शालिनी, सौम्या, रानीगंज निवासी रिश्तेदार दीपक सहित दोनों पक्षों के लगभग आठ घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक का सभी सीएचसी में पहुंचाया गया। विधायक ने सीएचसी पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ कर घायलों का हाल जाना। विधायक के पुत्र रितुराज पासवान ने बताया कि मृतक के बाबा और पिताजी के बाबा में रिश्तेदारी रही है। सीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें