Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP leader divorced her husband had relationship for two years woman leader made serious allegations

पति से कराया तलाक, फिर भाजपा नेता ने दो साल तक बनाए संबंध, महिला नेत्री ने लगाए गंभीर आरोप

  • बरेली में पिछले दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने इस महिला नेत्री के खिलाफ हनीट्रैप व ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही इस मामले में खींचतान मची हुई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 9 Nov 2024 11:18 PM
share Share

यूपी के बरेली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला नेत्री ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अनीस अंसारी के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। इसमें उसने भाजपा नेता पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण, तलाक कराने और शादी का दबाव बनाने पर मुकदमा लिखाने का आरोप लगाकर जांच व कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने इस महिला नेत्री के खिलाफ हनीट्रैप व ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही इस मामले में खींचतान मची हुई है। शुक्रवार को महिला नेत्री व अनीस अंसारी की बातचीत के कई ऑडियो भी वायरल हुए थे। अब शनिवार को बारादरी क्षेत्र निवासी महिला नेत्री ने अनीस अंसारी के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है।

अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची महिला नेत्री का कहना है कि वह अनीस की टीम में थी और आर्थिक रूप से परेशान थी। अनीस ने मदद के बहाने नजदीकी बनाई और शारीरिक संबंध बना लिए। शादी का झांसा देकर उनका तलाक करा दिया और अब रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। नेत्री का आरोप है कि अनीस अंसारी ने दो साल तक उसका यौन शोषण किया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

कागज पर लिखकर दिया, करेगा शादी

महिला नेत्री ने आरोप लगाया कि अनीस अंसारी ने एक कागज पर उसे लिखकर किया कि वह उनसे शादी करेगा। वह कागज भी उनके पास है लेकिन शादी का दबाव बनाकर झूठे मुकदमे में फंसा दिया। नेत्री का कहना है कि अगर उसने रंगदारी मांगी है तो जेल भेज दिया जाए, वरना अनीस अंसारी पर कार्रवाई की जाए।

अनीस बोले- मेरे खिलाफ साजिश

भाजपा नेता अनीस अंसारी का कहना है कि महिला नेत्री के खिलाफ एक माह पहले उन्होंने हनीट्रैप व रंगदारी का मुकदमा कराया था। तब से वह शांत क्यों बैठी रही। उससे कभी भी इस तरह के संबंध नहीं रहे, उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है। पुलिस जांच करा ले, वह निर्दोष पाएं जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें