Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP creates riots before elections, AAP leader Sanjay Singh attacks

चुनावों से पहले दंगे-फसाद कराती है बीजेपी, बहराइच हिंसा पर संजय सिंह का हमला

आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी चुनावों से पूर्व नफरत फैलाती है और दंगे-फसाद कराती है। बहराइच और देवरिया में क्या हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:42 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी चुनावों से पूर्व नफरत फैलाती है और दंगे-फसाद कराती है। प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री तक डबल इंजन की सरकार का दंभ भरते है और कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं लेकिन बहराइच और देवरिया में क्या हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है।

संजय सिंह गुरुवार को राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब चुनाव पास आता है, तभी समाज में नफरत का बीज बोने वाली घटनाएं क्यों होती हैं। बहराइच में हुई हिंसा और देवरिया में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। वह जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी।

संजय सिंह ने कहा कि बहराइच में दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का हो।

पार्टी चार नवंबर से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगी और 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर मंत्री दिनेश सिंह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में उन्होंने कहा कि जब भाजपा के सर्वोच्च नेता और प्रधानमंत्री ही अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे तो उनकी पार्टी के नेता आखिर क्या सीखेंगे? लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने किस तरीके की भाषा का प्रयोग किया यह किसी से छिपा नहीं है। भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी है और उसका यही चाल चरित्र है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें