मदरसों में छात्रों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी, ओमप्रकाश राजभर ने आधुनिक बनाने पर दिया जोर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था छात्रों की बेहतरी के लिए है, न कि परेशानी के लिए। मदरसों में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए।
प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था छात्रों की बेहतरी के लिए है, न कि परेशानी के लिए। मदरसों में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए।
वह बुधवार को विधान भवन के तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधार आधारित बायोमीट्रिक में आ रही समस्याओं की जगह पर फेस या फिंगर बायोमीट्रिक व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाए। इसकी प्रभावी निगरानी के लिए उन्होंने मंडलवार प्रभारी बनाए जाने के निर्देश दिए। जिससे कि प्रभावी मॉनीटरिंग भी किया जा सके। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित मदरसा ई-लर्निंग ऐप (मेला) को सभी बच्चों को डाउनलोड करा। इस ऐप को डाउनलोड कर छात्र उसमें उपलब्ध पाठ्य-सामग्री का अपने अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को दिलाने का निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि 10 जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच आवेदन कराकर पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच आवेदन कराकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ अल्पसंख्यक छात्रों को मुहैया कराया जाए। किसी भी जिले से छात्रवृत्ति को लेकर शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान पर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपने-अपने जिले के जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस गर्ग, निदेशक जे. रिभा व विशेष सचिव रमेश चन्द्र समेत अन्य मौजूद रहे।