Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिल्ल्होरProtests Erupt at BJP Office in Farrukhabad Over Assault on Student Leader

प्रभारी मंत्री के सामने ब्रम्ह मंच ने किया हंगामा

प्रभारी मंत्री के सामने ब्रम्ह मंच ने किया हंगामा,प्रभारी मंत्री के सामने ब्रम्ह मंच ने किया हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिल्ल्होरSat, 21 Sep 2024 01:37 AM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के यहां भाजपा कार्यालय पर पहुंचते ही ब्रम्ह मंच के लोगों ने उनका घेराव कर दिया। ब्रम्ह मंच के लोग मेडकल स्टोर संचालक छात्र नेता पंकज अवस्थी की पिटाई के प्रकरण में उग्र थे। छात्र नेता के समर्थन में उतरे ब्रम्ह मंच और समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। प्रभारी मंत्री के खिलाफ जातिवाद का आरोप लगाते हुये नारेबाजी की गयी। कार्यालय में घुसने पर ब्रम्ह मंच के लोगों की पुलिस से नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गयी। पुलिस कर्मियों ने कई हंगामा करने वाले लोगों को जबरन कार्यालय से बाहर कर दिया। समाज के लोग कादरीगेट थानाध्यक्ष अवध नरायन पांडेय के पूर्व छात्र नेता प्रकरण में तबादले से भी नाराज थे। इस पर भी खूब आरोप लगाये गये। नारेबाजी और हंगामे से काफी देर तक कार्यालय के बाहर तनाव का माहौल रहा। पुलिस कर्मियों के भी उग्र लोगों को शांत करने में पसीने छूट गये। कादरीगेट पर एक दिन पहले खासा बवाल हुआ था। मेडिकल स्टेार संचालक और छात्र नेता पंकज अवस्थी के साथ वेदांता अस्पताल के मेडिकल स्टोर इंचार्ज जयवीर सिंह ने गाली गलौज कर मारपीट की थी। इसके साथ ही उन पर असलहा भी तान दिया था। इसको लेकर राष्ट्रीय ब्रम्ह मंच के अध्यक्ष श्याम तिवारी के आह्वान पर सैकड़ों लोगो ने थाने का घेराव कर लिया था। गुरुवार को जब प्रभारी मंत्री के भाजपा कार्यालय पहुंचने की सूचना ब्रम्ह मंच के कार्यकर्ताओं को हुयी तो मंच के लोग बड़ी संख्या में कादरीगेट स्थित एक गेस्ट हाउस के पास इकट्ठे हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय में पहुंच गये। ब्रम्ह मंच से जुड़े लोगों ने प्रभारी मंत्री का घेराव कर लिया। मंत्री जब कार्यालय के अंदर पहुंचे तो कार्यकर्ता अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे पंकज समर्थकों को रोक दिया। इस पर हंगामा बढ़ गया और पुलिस से पंकज समर्थकों की नोकझोंक हुयी। धक्का मुक्की के बाद विचलित लोग कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गये। यहां पर खूब हंगामा हुआ। मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी। जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। धरने पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि कादरीगेट थानाध्यक्ष अवध नरायन पांडेय का जानबूझकर तबादला करवाया गया है। यह साजिश का हिस्सा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हंगामी माहौल के बीच धरने पर बैठे पंकज समर्थकों से पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक ने भी बातचीत की। जब हंगामा शांत नही हो रहा था तो एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही जरूर समाधान निकलेगा। इसके बाद पंकज समर्थक शांत हुए। भाजपा कार्यालय के बाहर काफी देर तक हंगामा चलने से पुलिस प्रशासन भी खासा चौकस रहा। धरने पर बैठे लोंगों को समझाने का प्रयास किया मगर आंदोलनकारी नही माने।

24 घंटे में थानाध्यक्ष का तबादला कराने की दी गई थी धमकी

फर्रुखाबाद। भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पंकज समर्थकों ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले मेडिकल संचालक जयवीर सिंह ने 24 घंटे में थानाध्यक्ष अवध नरायन पांडेय का तबादला कराने की धमकी दी थी। प्रभारी मंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में भी इस बात का जिक्र किया गया है। ज्ञापन में ब्रम्ह मंच के लोगों ने कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी । इस कार्रवाई से नाराज होकर वेदांता अस्पताल के मेडिकल स्टोर इंचार्ज जयवीर सिंह ने धमकी दी थी कि 24 घंटे के भीतर इंस्पेक्टर को हटवा दिया जायेगा। आखिरकार यह सामने ही आ गया है। इस दौरान धरने में मौजूद लोगो ने वेदांता अस्पाल की जांच कराये जाने की मांग की। पंकज समर्थकों ने कहा कि अस्पताल के बाहर रोजाना जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में जो फूट उत्पन्न की गयी है वह पार्टी हित में नही है।

मंत्री ने दिया भरोसा मगर हंगामा रहा जारी

फर्रुखाबाद। मंत्री जयवीर सिंह ने खुद बाहर आकर प्रदर्शनकारियो से बात करने की कोशिश की लेकिन पंकज समर्थक अड़े रहे। उनका आरोप था कि घटना के बा से ठोस कार्रवाई नही की गयी है। इससे समाज के लोगों में नाराजगी है। दरअसल प्रभारी मंत्री बनने के बाद जयवीर सिंह पहली बार यहां पहुंचे थे। कार्यालय में उनकी बैठक थी। इससे पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध कर उनके दौरे को हंगामेदार बना दिया। इस दौरान राष्ट्रीय ब्रम्ह मंच के महामंत्री अरविंद अवस्थी, राजीव चुतुर्वेदी, विमलेश मिश्रा, देवेश नरायन अवस्थी, आशुतोष अग्निहोत्री, जतिन नरायन, शिवम त्रिपाठी, पवन मिश्रा, सनी मिश्रा, सुबोध शुक्ला, संजय दुबे, ओमशंकर पांडेय, शिवकुमार तिवारी, सौरभ मिश्रा, विपिन अवस्थी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें