गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का नौवें दिन बैराज पर मिला शव
Bilhaur News - बिल्हौर के नानामऊ गंगा घाट पर डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्यवर्धन का शव गंगा बैराज में मिला। एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव की पहचान...
बिल्हौर,संवाददाता। बिल्हौर के नानामऊ गंगा घाट पर पिछले शनिवार को डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव रविवार रात गंगा बैराज पर उतराता मिला। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें खोजने में पूरी ताकत झोंक दी थी। इसके बावजूद उनकी तलाश नहीं हो पा रही थी। थक हारकर बुधवार को सर्च ऑपरेशन बंद किया गया था। स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश कर रहे थे। गंगा बैराज के गेट नंबर-एक के सामने शव उतराता मिला। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए डिप्टी डायरेक्टर को परिजनों को बुलाया गया था। मौके पर पहुंचे डॉ. आदित्यवर्धन के पिता व भाई ने शव की शिनाख्त की। गत शनिवार को नानामऊ गंगा घाट पर दोस्तों के साथ नहाने आए लखनऊ निवासी डिप्टी डायरेक्टर आदित्यवर्धन सिंह डूब गए थे। जिनकी लगातार खोज जारी थी। गंगा नदी के बीच पड़ने वाली झाड़ियों और दलदल के बीच उतरकर टीम के लोगों ने डिप्टी डायरेक्टर को तलाशा। लेकिन सफलता नही मिली। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कराई गई। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम गंगा बैराज से वाराणसी के लिए रवाना हो गई थी। एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा और पारिवारिक बबलू पटेल के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर के चचेरे बड़े भाई वरिष्ठ आईएएस अनुपम सिंह भी बुधवार सुबह वापस लौट गए थे। बुधवार शाम से सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था । गुरुवार से केवल स्थानीय गोताखोर डिप्टी डायरेक्टर की तलाश का प्रयास कर रहे थे। रविवार रात उनका शव गंगा बैजार में मिला। सोमवार को उन्नाव स्थित मूल घर से आए परिजनों ने उनकी शिनाख्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।