Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरwhen car collided with an erickshaw inspector got furious slapped woman middle road video went viral In Hapur

ई-रिक्शा से टकराई कार तो आग बबूला हुआ दारोगा, बीच सड़क पर महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

यूपी के हापुड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दारोगा जो सिविल ड्रेस में है महिला को थप्पड़ मारते दिख रहा है। थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो जब अफसरों तक पहुंचा तो दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस का एक और शर्मसार कर देने वाला कारनामा सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा एक महिला को थप्पड़ मारते दिख रहा है। इस दौरान वह पिस्टल निकालकर लोगों को डरा भी रहा है। पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो के बाद जांच में पता चला कि आरोपी दरोगा दरोगा (एपी) शेर सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। वह बुधवार दोपहर करीब एक बजे सादी वर्दी में कार से मेरठ रोड पर जा रहा था। इसी दौरान जेडी पब्लिक स्कूल के पास एक ई-रिक्शा से दरोगा की कार टकरा गई। इस पर दरोगा का ई रिक्शा चालक से विवाद हो गया। घटना के समय ई रिक्शा में बैठी महिला ने इसका विरोध किया तो दरोगा अपनी पिस्टल निकालते हुए कार से बाहर निकला।

गुस्साए दरोगा ने महिला को अपशब्द बोलते हुए उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही पिस्टल निकालकर डराया। यह देख मौके पर काफी लोग जमा हो गए। उन्होंने दरोगा की हरकत पर रोष व्यक्त किया। हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया है। आरोपी दरोगा शेर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

बुलंदशहर पुलिस ने भी किया था शर्मसार

तीन दिन पहले ही बुलंदशहर पुलिस का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पुलिसकर्मी अपनी बाइक से तमंचा निकालकर युवक की कार में रखते दिखाई दे रहे हैं। बाद में निर्दोष युवक को तमंचा बरामदगी में जेल भेज दिया गया था। वायरल वीडियो से सच्चाई पता चलने और पुलिस की किरकिरी होने के बाद मामले में शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें