Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरYouth Dies in Bijnor Road Accident Family Protests for Driver s Arrest

थार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हंगामा

बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर थार की टक्कर से 19 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर थाने के बाहर हंगामा किया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने समझाने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:39 PM
share Share

बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर थार की टक्कर से बाइक सवार एक नवयुवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक परिजन आरोपी थार चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। अफजलगढ़ सीओ और थानाध्यक्ष मृतक के परिजनों काफी समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिजन नहीं माने। शेरकोट थाना/कस्बे के मोहल्ला फतेहनगर निवासी हिमांशु (19) पुत्र लक्ष्मण बुधवार को बाइक पर सवार होकर टैंपू स्टैंड से हरेवली तिराहे की ओर जा रहा था। जब वह हरिद्वार-काशीपुर हाईवे स्थित हरिजन धर्मशाला के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक थार की चपेट में आ गया। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आरोपी चालक को कार समेत मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी थार से ही घायल को उपचार के लिए धामपुर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घायल हिमांशु की मौत हो गई। आरोपी चालक मृतक और अन्य लोगों को एक निजी अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गया। युवक की मौत की खबर पर परिजन और पुलिस आनन फानन में धामपुर अस्पताल के बाहर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने नहीं दिया। परिजन युवक का शव लेकर शेरकोट थाने के बाहर ले गए और धरना प्रदर्शन और जमकर हंगामा किया। सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी और थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेगे।

तीन बहनों का था इकलौता भाई

मृतक हिमांशु तीन बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है। जबकि दो बहन अभी अविवाहित है। कुछ वर्ष पहले मृतक के पिता की मौत हो चुकी है। घर की जिम्मेदारी हिमांशु के ही कांधे पर थी। इकलौते भाई की मौत पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

आसापास के थानों की पुलिस भी पहुंची

आक्रोशित परिजनों जब हिमांशु के शव को लेकर शेरकोट थाने पहुंचे तो धामपुर, अफजलगढ़ और रेहड़ आदि थानों की पुलिस भी शेरकोट पहुंच गई। इस दौरान शेरकोट थाने पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें