इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत होने का आरोप
Bijnor News - 20 नवम्बर को नहटौर के एक युवक की तबियत ख़राब हो गई। परिजन उसे गांव के अपंजीकृत चिकित्सक के पास ले गए, जहां बिना जांच के युवक को इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन के बाद युवक की हालत और बिगड़ गई और उसकी...
तबियत ख़राब होने पर गांव के ही चिकित्सक ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। दोनों पक्षों के समझौते में तय रकम देने को मृतक के अंतिम संस्कार के बाद अपंजीकृत चिकित्सक ने मानने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिजनों पुलिस से कारवाई की मांग की है। नहटौर के एक ग्राम निवासी युवक की 20 नवम्बर को तबियत ख़राब हुई थी। बताया जाता है कि परिजन गांव के ही अपंजीकृत चिकित्सक के पास ले गये। जहां पर चिकित्सक ने बिना जांच के युवक को इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद युवक की तबियत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने चिकित्सक पर हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार दोनों पक्षों की समझौता वार्ता में चिकित्सक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि देने की बात कही थी। जिसके उपरांत परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। आरोप है कि आठ दिन बाद भी चिकित्सक द्वारा समझौते में तय की गई शर्तों को मानने से इंकार कर दिया। जिस पर मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।इस संबंध प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।