युवक को चाकू से हमला कर किया घायल
Bijnor News - एक युवक पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर...

जान से मारने की नीयत से युवक पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, घायल के पिता ने थाना मंडावली पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। थाना मंडावली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। तहसील नजीबाबाद व थाना मंडावली के गांव भागूवाला निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामगोपाल ने स्थानीय थाने में दी तहरीर में कहा कि विगत सात फरवरी देर शाम का वाका है कि मेरा लड़का अमन सैनी दुकान से गाडी में सामान भरवा रहा था तभी बन्टी पुत्र हुकुम सिंह निवासी चमरिया भागूवाला शराब के नशे में हाथ में चाकू लेकर दुकान पर आया और मेरे पुत्र अमन सैनी पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर दिया। इस कारण मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं गाली गलौच करने लगा। मौके पर रवि पुत्र खेम सिंह निवासी चमरिया भी आ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर की आवाज सुनकर वीरेन्द्र व रोहन भी आ गए। मौके के गवाहों ने बन्टी और रवि को समझाया, लेकिन वह नही माने। आनन फानन में घायल पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उसका उपचार चल रहा है, पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। थाना मंडावली पुलिस ने तहरीर के आधार पर बंटी पुत्र हुकम व रवि पुत्र खेम सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।