गुलदार ने बाइक सवार युवक पर किया हमला, बाल-बाल बचा
Bijnor News - बाइक सवार युवक को रात्रि में अपने घर जाते समय गुलदार ने टयूबवैल से कुदकर हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। युवक ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला।
बाइक से अपने घर रात्रि में जा रहे युवक पर गुलदार ने टयूबवैल से कुदकर हमला किया, जिसमें बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया। बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे रामजीवाला गांव निवासी सोनू पुत्र योगेन्द्र सिह बाइक से अपने घर जाते समय जैसे ही गांव खोड़ाहेडी व किशनपुर के बीच एक टयूबवैल के पास पहुंचा तो टयूबवैल पर बैठे गुलदार ने टयूबवैल से कुदकर बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक की शर्ट फट गयी तथा कंधे पर खंरोच के निशान पड़ गये। युवक ने शोर मचाया तो गुलदार खेत की ओर भाग निकला। कुछ दिन पूर्व भी किशनपुर के किसान के ट्रैक्टर के सामने मादा गुलदार अपने शावकों के साथ खड़ी हो गयी थी। ग्रामीण वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग ने अभी तक पिजरा नहीं लगाया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।