Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYouth Arrested for Brandishing Gun on Social Media Police Action Taken

बिजनौर : सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

Bijnor News - सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो के आधार पर तहजीम निवासी अब्दुल्लापुर दहाना को 315 बोर के तमंचे के साथ पकड़ा गया। तमंचा बेचने वाला सरताज फरार है। उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते युवक की फोटो व पुलिस गिरफ्तारी के बाद छोड़ने की वीडियो वायरल हुई थी। तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ वायरल वीडियो में तमंचा लहराने के आरोप में तहजीम निवासी अब्दुल्लापुर दहाना को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि तहजीम को तमंचा बेचने वाला स्योहारा थाने के गांव शाहपुर खेड़ी निवासी सरताज अभी फरार है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमे एक युवक तमन्चा लिये दिख रहा था। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कई युवकों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद युवकों को थाने से छोड़ दिया था। हिन्दुस्तान अखबार में खबर खबर प्रकाशित होने के बाद मामला उच्चाधिकारियों के भी संज्ञान में आ गया। एसपी ने सीओ चांदपुर को जांच सौंपी। सीओ चांदपुर भारत सोनकर की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार को दो दिन पहले लाइन हाजिर कर दिया था। रविन्द्र को एक दिन पहले ही नजीबाबाद कोतवली का प्रभार मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें