ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
नगीना में संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक निखिल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना है कि निखिल अपने दोस्त के साथ निकला था।...
नगीना। संदिग्ध परिस्थितयों में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास जानकारी करने पर मृतक निकटवर्ती गांव का ही निकला। नगीना जीआरपी पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम निकटवर्ती ग्राम आले अली हसनपुर निवासी 18 वर्षीय निखिल की कालाखेड़ी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। वह ट्रेन के आगे क्यों गया सही कारण नहीं बताया जा सकता। कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या की शंका भी व्यक्त की जा रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।