Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYoung farmer dies due to being buried under a tractor

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवा किसान की मौत

Bijnor News - थाना मंडावर के एक गांव निवासी अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। अनियंत्रित होकर युवा किसान का ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 April 2021 10:02 PM
share Share
Follow Us on

थाना मंडावर के एक गांव निवासी अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। अनियंत्रित होकर युवा किसान का ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। खेतों पर काम कर रहे आसपास के लोगों ने बामुश्किल उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने युवा किसान के परिजनों को दी। परिजन मोके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने साथ घर ले गए।

सोमवार की शाम को थाना मंडावर क्षेत्र के गांव ब्रहमपुरी निवासी युवा किसान गैल सिंह पुत्र तारी सिंह उम्र 32 वर्षीय गंगा के उस पार से अपने खेतों से वापस घर लौट रहा था । वापस लौटते समय तेज हवाओं के कारण उसकी आंखों में धूल भर गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। बामुश्किल आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसके शव को किसी को बिना सुचना दिए अपने साथ घर ले। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें