Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरYoung Athlete Priyanshu Sharma Wins Gold Medal in Dubai with 75m Javelin Throw

विदेशी धरती पर प्रियांशु ने बजाया जीत का डंका, जीता गोल्ड

बिजनौर के होनहार एथलीट प्रियांशु शर्मा ने दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में 75 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फर्राटा दौड़ में भी जीत हासिल की। प्रियांशु ने अब तक एक दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 Oct 2024 10:27 PM
share Share

बिजनौर। जिले के एक होनहार युवा एथलीट ने दुबई में हुई प्रतियोगिता में 75 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अब तक विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में आधा दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके इस खिलाड़ी के निगाहें अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर है। अमेटी यूनिवर्सिटी नोएडा और दुबई खेल संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दुबई में 18 अक्तूबर को किया गया। प्रतियोगिता में पांच देशों के एथलेटिक्स ने प्रतिभाग किया। इसमें जनपद की सीमा पर बसे गांव रायपुरी निवासी राजेन्द्र शर्मा के बेटे प्रियांशु शर्मा ने प्रतिभाग किया। उन्होंने एक बार फिर विदेशी धरती पर तिरंगा लहराया है। प्रियांशु ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 75 मीटर भाला फेंकने सहित फर्राटा दौड़ में गोल्ड जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया हैं। इससे पहले भी प्रियांशु प्रदेश स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लंबी कूद, ऊंची कूद में गोल्ड जीत चुके हैं।

एक दर्जन से अधिक जीत चुके हैं मेडल

एथलीट प्रियांशु अब तक प्रदेश स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हुए खेलकूद आयोजन में एक दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। युवा एथलीट प्रियांशु शर्मा ने इसका श्रेय अपने मामा समाजसेवी कुलदीप शर्मा और परिजनों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें