Yogi Adityanath Praises Bijnor Team for Vidur Brand Success and Expands Model Across Uttar Pradesh बिजनौर मॉडल को सभी जिलों में अपनाने पर सहमति , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYogi Adityanath Praises Bijnor Team for Vidur Brand Success and Expands Model Across Uttar Pradesh

बिजनौर मॉडल को सभी जिलों में अपनाने पर सहमति

Bijnor News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर टीम की विदुर ब्रांड की सफलता की सराहना की और इसे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बिजनौर मॉडल को ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर मॉडल को सभी जिलों में अपनाने पर सहमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुर ब्रांड की सफलता पर बिजनौर टीम को अपने आवास पर बुलाकर टीम की प्रशंसा की। बिजनौर मॉडल को सभी 75 जनपदों में अपनाने पर सहमति हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बिजनौर की टीम को बुलाकर ‘विदुर ब्रांड की उल्लेखनीय सफलता और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बिजनौर टीम की मेहनत और समर्पण की जमकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बिजनौर में स्थापित ‘विदुर मॉडल ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए एक आदर्श उदाहरण है। जिसे पूरे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में लागू किया जाना चाहिए। इस बैठक में बिजनौर टीम ने आगामी योजनाओं और नए उत्पादों के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस दौरान सीडीओ पूर्ण बोरा, डीसी एनआरएलएम विरेन्द्र यादव, जिला प्रबंधक गोविंद शर्मा और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।