Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWorried over deteriorated power system submitted memorandum

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

Bijnor News - पिछले कई दिनों से नगर की चरमरा रही विद्युत व्यवस्था पर चिंता जताते हुए चेयरमैन पुत्र व युवा समाजसेवी इमरान अख़्तर ने अन्य कई युवा समाजसेवियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 13 May 2021 10:11 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कई दिनों से नगर की चरमरा रही विद्युत व्यवस्था पर चिंता जताते हुए चेयरमैन पुत्र व युवा समाजसेवी इमरान अख़्तर ने अन्य कई युवा समाजसेवियों के साथ मिलकर एसडीओ सहित कई सम्बंधित अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन नोडल अधिकारी मौर्या को सौंपा ।

जिसके बारे में बताते हुए इमरान अख़्तर ने बताया की पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प चल रही है आमजन परेशान हैं इसके अलावा ईद के मौके पर भी बिजली गुल है जिसको सुचारू करने में सभी विधुत कर्मी लापवाही करते हैं ,आमजन को सही सूचना देने तक मे ये लोग आलस करते हैं,विधुत कर्मियों की लापरवाही का आलम ये है कि छोटे से छोटे फाल्ट को ठीक करने में ये लोग आनाकानी करते हैं।

इन्ही सभी बिंदुओं के समाधान के लिए ये ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर यदि विभाग ने सुध नहीं ली तो हम सब मिलकर उच्चस्तरीय मांग उठाते हुए शहर की इस ज़रूरी परेशानी को खत्म करने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर तनवीर चोधरी,आसिफ रईस, हैदर चोधरी, कामिल,अरमान इक़बाल,चो,आयान जावेद,आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें